@Insta/mannirocks14
मनोज तिवारी ने किया संन्यास का ऐलान
भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
मनोज तिवारी
@Twitter/Tiwarymanoj
मनोज तिवारी ने रणजी ट्राफी 2022-2023 सीजन में बंगाल का नेतृत्व किया था. इसके अलावा वो वर्तमान में पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री है.
मनोज तिवारी
@Insta/mannirocks14
बंगाल में जन्में मनोज तिवारी 2012 में आईपीएल खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे.
मनोज तिवारी
@Insta/mannirocks14
मनोज तिवारी ने 2006-07 के रणजी ट्रॉफी में 99.50 की औसत से 796 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी.
मनोज तिवारी
Image Credit: PTI
2008 में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपना वनडे डेब्यू करने वाले मनोज तिवारी ने वनडे 26.09 की औसत से 287 रन बनाए थे.
मनोज तिवारी
@Twitter/CricCrazyJohns
मनोज तिवारी ने भारत के लिए वनडे में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा उन्होंने 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 15 रन बनाए.
मनोज तिवारी
@Insta/mannirocks14
मनोज तिवारी ने फर्स्ट क्लास के खेले 141 मुकाबलों में 48.56 की औसत से 9908 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 45 अर्द्धशतक आए.
मनोज तिवारी
Image Credit: PTI
मनोज तिवारी ने लिस्ट ए के खेले 169 मैचों में उन्होंने 5581 रन बनाए. लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 6 शतक और 40 अर्धशतक हैं.
मनोज तिवारी
Image Credit: PTI
और देखें
Image credit: Getty
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में इन खिलाड़ियों की वापसी
रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
आयरलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के कप्तान
क्लिक करें