T20 WC: पैट कमिंस ने बनाई हैट्रिक
   Image Credit: IANS         आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर आठ चरण के मैच में इस टी20 विश्व कप की पहली हैट्रिक बनाई.
 पैट कमिंस
  Image Credit: IANS             31 बरस के कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और मेहदी हसन को आउट किया.
 महमूदुल्लाह
  Image Credit: PTI             इसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर तौहीद ह्रदय को पवेलियन भेजा. यह टी20 विश्व कप में सातवीं हैट्रिक थी.
 तौहीद ह्रदय
  Image Credit: IANS             बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कमिंस ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये. यह उनके टी20 कैरियर की पहली हैट्रिक थी.
 पैट कमिंस
  Image Credit: IANS             पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में चल रहे कमिंस के इस प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस प्रणाली से 28 रन से हराया.
 पैट कमिंस
  Image Credit: PTI             आस्ट्रेलिया के लिये उनसे पहले ब्रेट ली यह कारनामा कर चुके हैं और उस समय भी विरोधी टीम बांग्लादेश ही थी. ली ने 2007 में हैट्रिक बनाई थी.
 ब्रेट ली
  Image Credit: IANS             उनके अलावा आयरलैंड के तेज गेंदबाज कुर्टिस कैंफर (2021), श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (2021) और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा भी यह कमाल कर चुके हैं.
 कगिसो रबाडा
  Image Credit: IANS             यूएई के कार्तिक मेयप्पन ( 2022 ) और आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ( 2022 ) के नाम भी टी20 विश्व कप की हैट्रिक है.
 जोशुआ लिटिल
  Image Credit: IANS             और देखें
      भारत में गुर सीख गजब हो गए गुरबाज 
 टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कितनी बार हुआ है 'सुपर ओवर'? 
 T20 वर्ल्ड कप में 2 अलग-अलग टीमों के लिए खेलने वाले 5 खिलाड़ी 
 दिलों पर राज कर रहा है 21 साल का पाकिस्तानी छोरा 
     क्लिक करें