टी20 लीग: प्लेऑफ में पहुंची ये टीमें

Image Credit: PTI

हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टी20 लीग 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. गुजरात के 14 मैचों में 10 जीत के साथ 20 अंक रहे. 

गुजरात

Image Credit: PTI

धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने लीग स्टेज में 14 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की और 17 अंको के साथ प्लेऑफ के लिए क्लावीफाई किया. 

 चेन्नई 

@Instagram/mahi7781

टी20 लीग 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम लखनऊ रही, जिसने क्रुणाल पांड्या की अगुवाई में 14 मैचों में 17 अंक हासिल किए. 

लखनऊ

Image Credit: ANI

रोहित शर्मा की मुंबई प्लेऑफ के आखिरी मुकाबले के रिजल्ट के बाद नॉकआउट में पहुंची. मुंबई ने लीग स्टेज के 14 मैचों में 8 जीते. 

मुंबई 

@Instagram/rohitsharma45

टी20 लीग 2023 में अब क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे. 23 मई को होने वाले क्वालीफायर में गुजरात का सामना चेन्नई से होगा. 

23 मई 

Image Credit: ANI

लखनऊ और मुंबई के बीच 24 अप्रैल को एलिमिनेटर खेला जाएगा. इस मैच की विजेता टीम का सामना 26 मई को पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से होगा. 

एलिमिनेटर

Image Credit: ANI

टी20 लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को पहला क्वालीफायर और दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम के बीच होगा. यह मुकाबला अमहदाबाद में होगा.

फाइनल

Image Credit: ANI

और देखें

Image credit: Getty

कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय का रिकॉर्ड 

टी20 लीग में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

सबसे अधिक बार प्लेऑफ क्वालीफाई करने का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

क्लिक करें