Image credit: AFP

मुश्ताक अली ट्रॉफी: इन 8 ने बरसाए सबसे ज्यादा रन

Image  credit: social  media

प्रियांश आर्य

दिल्ली की घरेलू लीग से चमके प्रियांश आर्य ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दम दिखाया. आर्य फाइनल से पहले तक 9 मैचों में 325 रन बनाकर आठवें नंबर पर हैं

Image  credit: social  media

तिलक वर्मा

टीम इंडिया के लेफ्टी बल्लेबाज ने भी दम दिखाया. तिलक ने खेले 7 मैचों में 327 रन बनाए हैं

Image  credit: social  media

श्रेयस अय्यर

अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी के लिए टूर्नामेंट में दम दिखाया. अय्यर ने 8 मैचों में 329 रन हैं. वह फाइनल से पहले तक छठे नंबर पर हैं

Image  credit: social  media

रजत पाटीदार

रजत भी वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. पाटीदार ने फाइनल से पहले तक 9 मैचों में 334 रन बनाए. वह पांचवें नंबर पर हैं

Image  credit: social  media

अभिषेक पोरेल

यह युवा बल्लेबाज लगातार बेहतर कर रहा है. बंगाल के लिए खेलने वाले पोरेल 9 मैचों में 335 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं

Image  credit: social  media

करन लाल

बड़े नामों के बीच  बंगाल के करन लाल ने भी टूर्नामेंट में छाप छोड़ी. लाल के 9 मैचों में 338 रन हैं

Image  credit: social  media

सकीबुल गनी

बिहार के सकीबुल ने प्रदर्शन से पहचान बनाई है. वह 7 मैचों से 353 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. 

Image  credit: social  media

अजिंक्य रहाणे

उम्र 36 की..लेकिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन..फाइनल से पहले तक 8 मैचों से 432 रन बनाकर टॉप पर हैं. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें