SMAT: इस साल इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

Image credit: ANI
image credit: social media

बंगाल के इस बल्लेबाज ने सभी को प्रभावित किया. करन 9 मैचों की इतनी ही पारियों से 338 रन बनाकर पांचवें नंबर पर रहे. उन्होंने ध्यान खींचा है

करण लाल

image credit: social media

टूर्नामेंट खत्म होने पर मुंबई के कप्तान अय्यर चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने 9 मैचों में 345 रन बनाए

श्रेयस अय्यर

image credit: social media

सकिबुल गनी

बिहार के इस खिलाड़ी ने अपनी ओर ध्यान खींचा है. सकिबुल ने 7 मैचों से 58.83 के औसत से 353 रन बनाए

image credit: social media

रजत पाटीदार

मध्य प्रदेश का यह बल्लेबाज फाइनल में आतिशी बैटिंग के बाद दूसरे नंबर पर रहा. पाटीदार ने 10 मैचों में 61.14 के औसत से 428 रन बनाए

image credit: social media

अजिंक्य रहाणे

उम्र 36 की, लेकिन दम किसी युवा का. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रहाणे ने 58.62 के औसत से 469 रन बनाए

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें