Created By: Ritika Singh Image Credit: ANI

SRH की पांच सबसे बड़ी हार

Image Credit: ANI

सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने कई बड़ी जीतें हासिल की हैं, लेकिन उन्हें कुछ बड़ी हारें भी झेलनी पड़ी हैं.

Image Credit: ANI

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद को 2025 में कोलकाता में KKR ने 80 रन से हराया. KKR ने 200 रन बनाए, जबकि SRH 120 रन ही बना पायी. 

Image Credit: ANI

सनराइजर्स हैदराबाद

2024 में चेन्नई में CSK ने SRH को 78 रन से हराया था. CSK ने 212 रन बनाए, जबकि SRH 134 रन पर आउट हो गई थी.

Image Credit: ANI

सनराइजर्स हैदराबाद

2013 में हैदराबाद में CSK ने SRH को 77 रन से हराया था. हैदराबाद के लिए यह एक बड़ी हार थी.

Image Credit: ANI

सनराइजर्स हैदराबाद

2023 में हैदराबाद में RR ने SRH को 72 रन से हराया था. RR ने 203 रन बनाए, जबकि SRH 131 रन पर सिमट गई.

Image Credit: ANI

सनराइजर्स हैदराबाद

2014 में शारजाह में KXIP ने SRH को 72 रन से हराया था. हैदराबाद को इस हार से बड़ा झटका लगा था.

Image Credit: ANI

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने इन बड़ी हारों के बावजूद भी आईपीएल में दमदार वापसी की है.

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें