SAFF चैंपियनशिप: भारत ने पाकिस्तान को हराया

Image Credit: AFP

सुनील छेत्री की हैट्रिक की मदद से भारत ने सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में बुधवार को अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया. 

सुनिल क्षेत्री

@Twitter/IndianFootball

पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लगाने के साथ ही छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए.

सुनील छेत्री

Image Credit: AFP

ईरान के अल देइ के 149 मैचों में 109 गोल हैं जबकि सुनील छेत्री के अब 90 गोल हो गए हैं. 

सुनील छेत्री

Image Credit: AFP

भारत ने शुरूआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाए हुए था. बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कहीं ठहर ही नहीं रही थी.

भारतीय फुटबॉल टीम

Image Credit: AFP

सुनील छेत्री ने लेबनान के खिलाफ इंटर कांटिनेंटल कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने घरेलू मैदान पर भी बेहतरीन खेल दिखाया.

सुनील छेत्री

@Twitter/IndianFootball

भारत ने दसवें मिनट में छेत्री के फील्ड गोल के दम पर बढत बनाई. छह मिनट बाद छेत्री ने पेनल्टी पर गोल करके बढत 2-0 कर दी. 

सुनील छेत्री

Image Credit: AFP

पहले हाफ में भारत के और भी गोल होते लेकिन पाकिस्तानी टीम ने अच्छा डिफेंस दिखाया और भारत ने भी कुछ मौके गंवाये. 

भारतीय फुटबॉल टीम

@Twitter/IndianFootball

भारत ने पहले हाफ में बढत जरूर बनाई लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी को थ्रो इन से रोकने के चलते कोच इगोर स्टिमक को लालकार्ड दिखाया गया.

भारतीय फुटबॉल टीम

@Twitter/stimac_igor

और देखें

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज

विश्व कप से पहले कितने मैच खेलेगा भारत

भवानी देवी ने रचा इतिहास

sports.ndtv.com/hindi