ani-hoquiftqnx.jpg
Image credit- ANI

Smriti Mandhana Net Worth: कितनी अमीर हैं स्मृति मंधाना?

anii-gbfkclmrxb.jpg
Image credit- ANI

स्मृति मंधाना

आईसीसी की तरफ से स्मृति मंधाना को वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024' का खिताब मिला है. 

aniiiiii-qyirtaeshm.jpg
Image credit- ANI

स्मृति मंधाना

2024 में मंधाना का प्रदर्शन सराहनीय रहा. टीम के लिए वनडे में उन्होंने 13 मुकाबलों में 747 रन बनाए. जिस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले. 

ians-kauglhygzn.jpg
Image credit-IANS

स्मृति मंधाना

विभिन्न मीडिया आउटलेट्स के अनुमान के मुताबिक स्मृति मंधाना की कुल संपत्ति 32 से 33 करोड़ रुपये के आस-पास है. 

Image credit- IANS

स्मृति मंधाना

जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह संपत्ति उन्हें दुनिया की सबसे धनी महिला क्रिकेटरों में से एक बनाती है.

Image credit- ANI

स्मृति मंधाना

मंधाना की आय के कई सारे स्रोत हैं. जिसमें बीसीसीआई का 'ग्रेड ए' कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल हैं. जिससे उन्हें प्रत्येक साल 50 लाख रुपये का वेतन मिलता है.

Image credit- PTI

स्मृति मंधाना

इसके अलावा उन्हें महिला प्रीमियर लीग से भी अच्छी खासी रकम प्राप्त होती है. मौजूदा समय में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान हैं. 

Image credit- PTI

स्मृति मंधाना

मंधाना ने देश के लिए अबतक कुल 252 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 251 पारियों में 8599 रन निकले हैं. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें