Background Image

 स्मृति मंधाना की बड़ी उपलब्धि

Image credit: ANI
Background Image

भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच जारी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून को बेंगलुरु में खेला गया.

भारत

Image Credit: PTI
Background Image

स्मृति मंधाना ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली.

स्मृति मंधाना

Image Credit: PTI
Background Image

घरेलू मैदान पर स्मृति मंधाना ने वनडे में पहला, जबकि अपने वनडे करियर का छठवां शतक पूरा किया है.

स्मृति मंधाना

Image Credit: ANI

मंधाना के बल्ले से करीब 2 साल बाद शतक निकला है. आखिरी बार उन्होंने 2022 में वनडे शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था.

स्मृति मंधाना

Image Credit: ANI

वहीं,  महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर मिताली राज हैं. उसके बाद चार्लोट एडवर्ड्स, सूजी बेट्स, स्टेफनी टेलर और मेग लैनिंग काबिज हैं.

मिताली राज

PTI

इसके साथ ही मंधाना विमेंस क्रिकेट में सभी प्रारूपों को मिलाकर 7000 रन बनाने वाली भारत की दूसरी खिलाड़ी बनी हैं.

स्मृति मंधाना

Image Credit: PTI

स्मृति मंधाना की मौजूदा उम्र 27 साल है. उनका जन्म 18 जुलाई 1996 में आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था.

स्मृति मंधाना

Image Credit: PTI

देश के लिए उन्होंने अबतक कुल 222 मैच खेलते हुए 223 पारियों में 7059 रन बनाए हैं. 

स्मृति मंधाना

AP

और देखें

भारत में गुर सीख गजब हो गए गुरबाज

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कितनी बार हुआ है 'सुपर ओवर'?

T20 वर्ल्ड कप में 2 अलग-अलग टीमों के लिए खेलने वाले 5 खिलाड़ी

दिलों पर राज कर रहा है 21 साल का पाकिस्तानी छोरा

क्लिक करें