Image credit- IANS स्मृति मंधाना नहीं, इस महिला खिलाड़ी ने ODI में बनाए हैं सबसे तेज 4000 रन
Image credit- PTI स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
Image credit- PTI स्मृति मंधाना
यही नहीं वह महिला वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बनने का भी उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.
Image credit- IANS स्मृति मंधाना
28 वर्षीय स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर में अबतक 95 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 95 पारियों में 4001 रन निकले हैं.
Image credit- X/ICC बेलिंडा क्लार्क
महिला वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने का खास रिकॉर्ड बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) के नाम दर्ज है. उन्होंने महज 86 पारियों में 4000 के आंकड़े को छुआ था.
Image credit- IANS मेग लैनिंग
बेलिंडा क्लार्क के बाद दूसरे स्थान पर उनकी ही साथी खिलाड़ी मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) काबिज हैं. उन्होंने 89 पारियों में 4000 रन बनाए थे.
Image credit- IANS लौरा वोल्वार्ड्ट
तीसरे स्थान पर स्मृति मंधाना और चौथे स्थान पर लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका) का नाम आता है. वोल्वार्ड्ट ने 96 पारियों में 4000 रन बनाए थे.
Image credit- X/@cricketcomau कैरेन रोल्टन
टॉप 5 में कैरेन रोल्टन (ऑस्ट्रेलिया) का भी नाम आता है. रोल्टन ने 103 पारियों में 4000 रन के आंकड़े को छुआ है.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें