Image Credit: AFP
SL vs NZ: महीश तीक्ष्णा ने रचा इतिहास
Image Credit: AFP
महीश तीक्ष्णा
श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा ने बुधवार को वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. तीक्ष्णा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में यह कारनामा किया है.
Image Credit: AFP
महीश तीक्ष्णा
महीश तीक्ष्णा श्रीलंका के के सातवें गेंदबाज हैं, जिन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. तीक्ष्णा की यह हैट्रिक तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में सेडन पार्क में हुई.
Image Credit: AFP
महीश तीक्ष्णा
तीक्ष्णा ने यह उपलब्धि दो ओवरों में हासिल की. 35वें ओवर में, उन्होंने लगातार दो गेंदों पर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और नाथन स्मिथ को आउट किया.
Image Credit: AFP
महीश तीक्ष्णा
महीश तीक्ष्णा ने इसके बाद 37वें ओवर की पहली ही गेंद पर मैट हेनरी को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की. तीक्ष्णा ने 8 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट झटके.
Image Credit: AFP
महीश तीक्ष्णा
यह श्रीलंका के किसी गेंदबाज द्वारा छह साल बाद वनडे में हैट्रिक है. इससे पहले 2018 में दुश्मंथा मदुशनका ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
Image Credit: AFP
महीश तीक्ष्णा
महीश तीक्ष्णा इस कारनामे के बाद चमिंडा वास, लसिथ मलिंगा, दिलशान मदुशनका, थिसारा परेरा, परवेज महरूफ और वानिंदु हसरंगा जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए.
Image Credit: AFP
महीश तीक्ष्णा
महीश तीक्ष्णा श्रीलंका के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में हैट्रिक ली हो. इससे पहले कोई भी श्रीलंकाई ऐसा नहीं कर पाया था.
Image Credit: AFP
रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो रचिन रवींद्र ने 79 और मार्क चैपमैन ने 62 रनों की पारी खेली. बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ और मैच 37 ओवर का कर दिया गया.
Image Credit: AFP
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने 255/9 का स्कोर बनाया. इसके बाद श्रीलंका की टीम मात्र 30.2 ओवर में 142 रनों पर आउट हो गई. इस तरह से बारिश से प्रभावित मुकाबले में श्रीलंका को 113 रनों से करारी हार मिली.
Image Credit: AFP
कामिंदु मेंडिस
श्रीलंका की ओर से कामिंदु मेंडिस ने 66 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेल. कोई और बल्लेबाज खास योगदान नहीं कर सका.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें