@Insta/srazab24
क्रिकेट के 'सिकंदर' का बड़ा कारनामा
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा इन दिनों जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं. सिकंदर रजा ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में एक खास मुकाम हासिल किया.
सिकंदर रजा
@Insta/srazab24 जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में सिकंदर रजा ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
सिकंदर रजा
@Insta/srazab24 सिकंदर रजा ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में अकेले दम पर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
सिकंदर रजा
@Insta/zimcricketv सिकंदर ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट लिए. बाद में उन्होंने 54 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली.
सिकंदर रजा
@Insta/zimcricketv सिकंदर रजा अपनी शतकीय पारी के साथ ही वनडे में जिम्बाब्वे की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.
सिकंदर रजा
@Insta/srazab24 इसके अलावा सिकंदर रजा एक वनडे मैच में 100 से ज्यादा रन और 4 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए हैं.
सिकंदर रजा
Image Credit: PTI सिकंदर ने ऐसा करके दिग्गज विवयन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विव रिचर्ड्स ने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.
सिकंदर रजा
@Insta/srazab24
सिकंदर रजा ने 37 साल और 57 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है. जबकि विव रिचर्ड्स ने 35 साल 11 दिन में यह कारनामा किया था.
सिकंदर रजा
@Insta/srazab24 और देखें
Image credit: Getty IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी...
एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
WTC: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज
क्लिक करें