Image Credit: AFP गिल ने तोड़ा गावस्कर का महारिकॉर्ड
Image Credit: AFP शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन जैसे ही शुभमन गिल ने 11 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया.
Image Credit: AFP शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन जैसे ही शुभमन गिल ने 11 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया.
Image Credit: ANI सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978/79 में घरेलू सरजमीं पर हुई सीरीज में 732 रन बनाए थे.
Image Credit: IANS विराट कोहली
इस लिस्ट में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर कोहली हैं. कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 655 रन बनाए थे.
Image Credit: IANS विराट कोहली
इसके अलावा उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 610 और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 593 रन बनाए थे.
Image Credit: AFP शुभमन गिल
शुभमन गिल पांचवें टेस्ट की शुरुआत से पहले तक चार मैचों की 8 पारियों में 90.25 की औसत से 722 रन बना चुके थे.
Image Credit: AFP शुभमन गिल
गिल इस सीरीज में अभी तक चार शतकीय पारी खेल चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रहा.
Image Credit: AFP शुभमन गिल
पांचवें टेस्ट से पहले एक सीरीज में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो गिल छठे स्थान पर थे.
Image Credit: AFP शुभमन गिल
लिस्ट में पहले स्थान पर ब्रैडमैन, दूसरे पर ग्राहम गूच, तीसरे पर सुनील गावस्कर, चौथे पर डेविड ग्रोवर और पांचवें पर गैरी सोबर्स हैं.
Image Credit: AFP शुभमन गिल
गिल की नजरें इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद ब्रैडमैन को पछाड़ने पर हैं और उन्हें इसके लिए 89 रनों की जरूरत है.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें