@Instagram/shreyasiyer96
श्रेयस अय्यर के Asia Cup में खेलने पर सस्पेंस
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं और यह खिलाड़ी लगातार अपनी चोट से परेशान है.
श्रेयर अय्यर
@Instagram/shreyasiyer96 श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वो मैदान पर नहीं लौटे हैं और उनका इंतजार बढ़ सकता है.
श्रेयर अय्यर
@Instagram/shreyasiyer96 श्रेयस अय्यर ने अपनी इस चोट की सर्जरी करवाई थी, लेकिन खबर है कि उन्होंने हाल ही में एनसीए में अपनी पीठ की दर्द के लिए एक इंजेक्शन लिया है.
श्रेयर अय्यर
@Instagram/shreyasiyer96 मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयर अय्यर Asia Cup 2023 से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे. अय्यर की पीठ में अभी भी कुछ परेशानी है.
श्रेयर अय्यर
@Instagram/shreyasiyer96 अय्यर नियमित तौर पर भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन चोट के चलते वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
श्रेयर अय्यर
@Instagram/shreyasiyer96 एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर अक्टूबर में पाकिस्तान और श्रीलंका में होना है और अय्यर का बाहर रहना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.
श्रेयर अय्यर
@Instagram/shreyasiyer96 श्रेयर अय्यर ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद अपनी पीठ में दर्द की शिकायत की थी.
श्रेयर अय्यर
@Instagram/shreyasiyer96 श्रेयर अय्यर अपनी पीठ दर्द की शिकायत के चलते ही आईपीएल 2023 में नहीं खेले थे और उनकी जगह नितीश राणा ने टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई की थी.
श्रेयर अय्यर
@Instagram/shreyasiyer96 और देखें
Image credit: Getty IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी...
एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
WTC: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज
क्लिक करें