X@Cric_beat शाकिब अल हसन ने बनाया महारिकॉर्ड
@Insta-shaki_b75 शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने एक अपने देश के लिए एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है.
X@thecrickway शाकिब अल हसन
38 वर्षीय ऑलराउंडर ने CPL 2025 में सेंट लुइस और एंटीगुआ- बारबुडा फाल्कन्स के बीच मैच में यह कारनामा किया है.
X@Aryaseen5911 शाकिब अल हसन
शाकिब रविवार को टी20 क्रिकेट में 500 विकेट तक पहुंचने वाले पहले बांग्लादेशी बन गए.
X@Yadavrakesh63 शाकिब अल हसन
शाकिब को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी.
Image Credit: IANS शाकिब अल हसन
शाकिब टी20 इतिहास में 500 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने.
Image Credit: IANS शाकिब अल हसन
शाकिब से पहले राशिद खान (660), ड्वेन ब्रावो (631) और सुनील नरेन (590) और इमरान ताहिर (554) ऐसा कर चुके हैं.
Image Credit: IANS शाकिब अल हसन
2006 में अपने टी20 डेब्यू के बाद से, शाकिब दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीगों में लगातार मौजूद रहे हैं.
Image Credit: IANS शाकिब अल हसन
शाकिब ने बांग्लादेश के लिए खेले 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अभी तक 149 विकेट झटके हैं.
X@Aryaseen5911 शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन के नाम 457 टी20 मैचों में 502 विकेट हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 6 रन देकर 6 विकेट लेना है.
Image Credit: IANS शाकिब अल हसन
शाकिब टी20 इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 से अधिक विकेट झटके हैं और 7500 से अधिक रन बनाए हैं.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें