Image credit: @chinmayshah28/X इन 5 बल्लेबाजों ने 2024 में लगाए सबसे अधिक छक्के
Image Cricket: @RaviShastriOfc/X टीम इंडिया
साल 2024 के खत्म होने में गिनती के महज चंद दिन शेष रह गए हैं. इस साल देश की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सैमसन ने सर्वाधिक छक्के लगाए.
Image Credit:X संजू सैमसन
30 वर्षीय संजू सैमसन ने इस साल 13 मैच खेलते हुए 12 पारियों में 31 जड़े.
Image Credit: @ImRo45/X रोहित शर्मा
सैमसन के बाद दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित ने 2024 में कुल 11 मैच खेले. इस बीच उनके बल्ले से 11 पारियों में 23 छक्के निकले.
Image credit: @Shreyasian96/X सूर्यकुमार यादव
इन दोनों धुरंधरों के बाद तीसरे स्थान पर मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. कैप्टन सूर्या ने 18 मैच की 17 पारियों में 22 छक्के उड़ाए.
Image credit: @CricCrazyJohns/X तिलक वर्मा
चौथे स्थान पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा काबिज हैं. उन्होंने इस साल पांच टी20 मैच खेलते हुए पांच पारियों में 21 छक्के लगाए.
Image credit: @LoyalSachinFan/X अभिषेक शर्मा
टॉप 5 में आखिरी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा का नाम आता है. शर्मा ने 2024 में 12 मैच खेले. इस बीच उनके बल्ले से 11 पारियों में 19 छक्के निकले.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें