Image credit: PTI

भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी पे दिया बड़ा बयान

BCCI के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने खुलासा किया कि उन्होंने 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए एमएस धोनी का नाम सजेस्ट किया था.

सबा करीम

Image credit: PTI

लेकिन उस समय बात नहीं बनी क्योंकि उस समय के कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें खेलते हुए नहीं देखा था.

सौरव गांगुली

Image credit: ANI

हाल ही में एक बातचीत के दौरान, सबा ने बताया कि उन्होंने धोनी को बिहार के लिए प्रदर्शन करते हुए देखा और उनके गेम से प्रभावित हुए.

सबा करीम

@Twitter/SyedSabaKarim5

धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ 2003-04 श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन 2004 में, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था.

एमएस धोनी

Image credit: PTI

वह 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने आगे बताया कि “पहली बार जब मैंने एमएस धोनी को देखा, तो रणजी ट्रॉफी में उनका दूसरा साल था.

सबा करीम

Image credit: PTI

सबा ने और कहा, "मैंने उन्हें बल्लेबाज़ी और कीपिंग करते हुए देखा था, और मुझे अब भी याद है कि जब वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो उनमें वह प्रतिभा थी जो हमने बाद में भी देखी थी."

सबा करीम

@Twitter/SyedSabaKarim5

सबा के शब्द, "विकेटकीपिंग के लिए जो फुटवर्क होना चाहिए उसमें थोड़ी कमी थी. हमने उस समय उनके साथ इस पर काम किया था और जो सिखाया गया था वह आज भी धोनी को याद है.

सबा करीम

@Twitter/SyedSabaKarim5

सबा ने और कहा, "जब हम बातचीत करते थे तो वह इस बारे में बात करते थे. ये एमएस के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था जहां वह वास्तव में आगे बढ़े."

सबा करीम

@Twitter/SyedSabaKarim5

और देखें

Image credit: Getty

18 हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास

रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

बायर्न म्यूनिख छोड़ इस क्लब के साथ खेलेंगे सादियो माने

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के स्टाइलिश लुक ने लूटी महफिल

क्लिक करें