Image Credit: AFP

बाबर आजम ने खत्म किया अनाचाह सूखा

Image Credit: AFP

बाबर आजम

सेंचुरियन में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है और इस मुकाबले में बाबर आजम के बल्ले से आखिरकार अर्द्धशतक आया है.

Image Credit: AFP

बाबर आजम

दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में बाबर आजम सिर्फ 4 रन बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अर्द्धशतक लगाया.

Insta-@babarazam

बाबर आजम

बाबर आजम के बल्ले से यह अर्द्धशतकीय पारी ऐसे समय आई, जब टीम को इसी सख्त जरुरत थी, क्योंकि टीम 70 रनों पर तीन विकेट गंवा चुकी थी.

Image Credit: PTI

बाबर आजम

बाबर आजम ने इसके साथ ही 733 दिनों से चले आ रहे अनचाहे सूखे को खत्म कर दिया है, क्योंकि 2022 के आखिरी से वो अर्द्धशतक भी नहीं लगा पाए थे.

Insta-@babarazam

बाबर आजम

बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इसके चलते ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती हुई टेस्ट सीरीज से भी ड्रॉप कर दिया गया था.

Insta-@babarazam

बाबर आजम

दिसंबर 2022 से बाद से बाबर आजम के बल्ले से सबसे बड़ी पारी 49 रनों की आई थी. यह पारी उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेली थी.

Insta-@babarazam

बाबर आजम

 30 साल के बाबर आजम ने कराची में इस पारी से पहले अपना आखिरी अर्द्धशतक लगाया था और उसके बाद से वो 19 पारियों में अर्द्धशतक नहीं लगा पाए थे.

Insta-@babarazam

बाबर आजम

साल 2016 में डेब्यू के बाद से बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 56 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 9 शतक आए हैं. बाबर ने आखिरी शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लगाया था.

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें