@Instagram/rohitsharma45

Rohit Sharma ने ODI WC शुरू होने से पहले कही ये दिल छू लेने वाली बात 

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारियां बहुत जोर-शोर से चल रही है.

रोहित शर्मा

Image Credit: ANI

आपको बता दें की अभी टूर्नामेंट के शुरू होने में दो महीने का समय बचा है, तो इससे पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी वर्ल्ड टूर पर है. 

रोहित शर्मा


@Instagram/rohitsharma45

वर्ल्ड टूर के  दौरान जब ट्रॉफी बारबाडोस पहुंची तो सबसे पहले इस चमकती हुई सुनहरी ट्रॉफी को देखने और छूने का मौका भारतीय क्रिकेट टीम को मिला. 

रोहित शर्मा

@Instagram/rohitsharma45

दूसरी ओर रोहित शर्मा ने आईसीसी से बात करते हुए बताया कि इससे पहले उन्होंने इतनी पास से ट्राॅफी कभी नहीं देखी थी. 

रोहित शर्मा

@Instagram/rohitsharma45

आगे रोहित शर्मा ने कहा की मैंने World Cup Trophy को इतने करीब से कभी नहीं देखा. यहां तक ​​कि जब हम 2011 में जीते थे तब भी नहीं, मैं उस समय टीम का हिस्सा नहीं था. 

रोहित शर्मा

Image Credit: ANI

ट्रॉफी को देखकर रोहित शर्मा  ने बताया कि ट्रॉफी बहुत सुंदर लग रही है, ट्रॉफी के पीछे भी कई सारी यादें हैं, इतिहास है और उम्मीद है कि वर्ल्ड कप जीतकर हम इससे उठा सकें. 

रोहित शर्मा

@Instagram/rohitsharma45

रोहित ने आगे कहा- मैं इस बात को भली-भांती जानता हूं कि वर्ल्ड कप के दौरान हम जिस जगह और जिस मैदान पर जाएंगे, वहां फैंस से भारी समर्थन की उम्मीद है. 

रोहित शर्मा

@Instagram/rohitsharma45

हमने 2011 में वर्ल्ड कप की मजेबानी की थी, फिर हमने 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप खेला, लेकिन 12 साल बाद इस बार वर्ल्ड कप भारत वापिस आ रहा है. 

रोहित शर्मा

@Instagram/rohitsharma45

और देखें

Image credit: Getty

18 हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास

रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के स्टाइलिश लुक ने लूटी महफिल

क्लिक करें