रोहित vs केन विलियमसन: किसके ज्यादा रन और शतक?
image credit: ICC
दिग्गज खिलाड़ी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन दोनों की गिनती दिग्गज खिलाड़ियों में होती है.
image credit: Instagram/indiancricketteam
किसके ज्यादा रन
लेकिन क्या आपको पता है कि वनडे करियर में रोहित और केन में से किसके ज्यादा रन और शतक हैं? चलिए जानते हैं.
image credit: Instagram/kane_s_w
केन के कुल मैच
केन विलियमसन के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक कुल 172 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/kane_s_w
रन
केन ने वनडे में 49.47 की औसत से 7224 रन बनाए हैं. वैसे भारत के खिलाफ इनका बल्ला खूब चलता है.
image credit: Instagram/kane_s_w
शतक
केन ने अपने ODI करियर में 15 शतक और 47 अर्धशतक जड़े हैं. वैसे उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2010 से इंडिया के खिलाफ की थी.
image credit: Instagram/kane_s_w
हाएस्ट स्कोर
उनका हाएस्ट स्कोर 148 रन है. उनके बल्ले से वनडे में अब तक कुल 663 चौके और 60 छक्के निकले हैं.
image credit: Instagram/indiancricketteam
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने वनडे करियर की शुरुआत 2007 से की थी. अब तक उन्होंने कुल 272 मैच खेले हैं. यानी विलियमसन से 100 मैच ज्यादा.
image credit: Instagram/indiancricketteam
ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने ओडीआई में अब तक कुल 48.64 की औसत से 11092 रन बनाए हैं, जो केन की तुलना में कहीं ज्यादा है.
image credit: Instagram/indiancricketteam
शतक
रोहित शर्मा के नाम वनडे में 32 शतक और 57 अर्धशतक है. उनका हाएस्ट स्कोर 264 रन है.
image credit: Instagram/indiancricketteam
चौके-छक्के
रोहित शर्मा ने वनडे में कुल 1038 चौके और 341 छक्के जड़े हैं.
और देखें
केएल राहुल ने इसे बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है कारनामा
इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें