Image Credit- IANS
                            
            
                            टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के 4 सबसे बड़े 'दुश्मन' 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- AP
                            
            
                            
                            
            
                            रोहित शर्मा
                            
            
                            गाबा टेस्ट में रोहित शर्मा से फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन एक बार वह फिर से सस्ते में पवेलियन चलते बने हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- IANS
                            
            
                            
                            
            
                            रोहित शर्मा
                            
            
                            'हिटमैन' शर्मा को पैट कमिंस ने महज 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ने पर मजबूर कर दिया.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: AP
                            
            
                            
                            
            
                            रोहित शर्मा
                            
            
                            इसके साथ ही पैट कमिंस, रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार आउट करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit-  AP
                            
            
                            
                            
            
                            पैट कमिंस
                            
            
                            पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में छह बार आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- AP
                            
            
                            
                            
            
                            नाथन लियोन
                            
            
                            पहले स्थान पर नाथन लियोन का नाम आता है. जिन्होंने रोहित को टेस्ट क्रिकेट में नौ बार आउट किया है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कगिसो रबाडा
                            
            
                            दूसरे स्थान पर कगिसो रबाडा काबिज हैं. रबाडा ने रोहित शर्मा को टेस्ट में सात बार आउट किया है.
                            
            
                            Image Credit- IANS
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            जैक लीच
                            
            
                            छह विकेटों के साथ पैट कमिंस तीसरे और पांच विकेटों के साथ जैक लीच चौथे स्थान पर स्थित हैं. 
                            
            
                            Image Credit- IANS
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें