credit image: social media
Ind vs Eng: ये 5 हैं वनडे के बड़े सिक्सर किंग
credit image: social media
एमएस धोनी
वनडे में भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. माही के नाम पर 350 मैचों में 229 छक्के हैं
credit image: social media
सनथ जयसूर्या
श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या ने बॉलरों के जमकर छक्के छुड़ाए हैं. सनथ के नाम पर 445 मैचों में 270 छक्के जड़ने का कारनामा है
credit image: social media
क्रिस गेल
विंडीज के आतिशी लेफ्टी क्रिस गेल सर्वाधिक छक्कों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. गेल ने 302 वनडे मैचों में कुल मिलाकर 331 छक्के लगाए हैं
credit image: social media
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कटक में पहला छक्के लगाने के साथ ही गेल को पछाड़कर कर आगे निकल गए. दूसरा छक्के के साथ ही उनके 267 वनडे में 333 छक्के हैं
credit image: social media
शाहिद आफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इस मामले में सबसे बॉस हैं. आफरीदी के खाते में 398 मैचों में 351 छक्के हैं
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें