Image credit: @TheYorkerBall/X कौन हैं दुनिया का सबसे मनोरंजक क्रिकेटर? एडम गिलक्रिस्ट ने बताया
Image Cricket: IANS ऋषभ पंत
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
Image Credit: IANS ऋषभ पंत
क्षेत्ररक्षण के दौरान विकेट के पीछे से जिस तरह वह अपनी मजेदार बातों से अपने साथी खिलाड़ियों को इंटरटेन करते हैं. उसका हर कोई दीवाना है.
Image Credit: PTI एडम गिलक्रिस्ट
शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें दुनिया का सबसे मनोरंजक क्रिकेटर बताया है.
Image credit: AP ऋषभ पंत
53 वर्षीय एडम गिलक्रिस्ट का कहना है, 'ऋषभ पंत इस समय दुनिया के सबसे मनोरंजक क्रिकेटर हैं.'
Image credit: AP ऋषभ पंत
बात करें ऋषभ पंत के बारे में तो वह मौजूदा समय में टीम इंडिया के अभिन्न अंग हैं.
Image credit: ANI ऋषभ पंत
देश के लिए उन्होंने अबतक कुल 147 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया है.
Image credit: IANS ऋषभ पंत
इस बीच उनके बल्ले से 163 पारियों में 4860 रन निकले हैं.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें