@Instagram/rinkukumar12
रिंकू सिंह टी20 में तोड़ सकते हैं एमएस धोनी के ये 3 रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने मेजबानों को 33 रन से हराकर सीरीज में 2- की अजेय बढ़त बना ली.
रिंकू सिंह
@Instagram/rinkukumar12
सिर्फ 21 गेंदों पर 3 छक्कों और 2 चौकों से 38 रन बनाकर रिंकू ने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली पारी में बता दिया कि वह लंबे समय तक भारत के लिए व्हाइट-बॉल में खेलने जा रहे हैं.
रिंकू सिंह
@Instagram/rinkukumar12
इस साल IPL में KKR के लिए और अब टीम इंडिया के लिए शानदार आगाज के बाद अब फैंस खुलकर बोल रहे हैं कि वह फिनिशर मिल गया है, जिसकी तलाश थी.
रिंकू सिंह
@Instagram/rinkukumar12 इन सब के बीच आज हम आपको बताएंगे धोनी के टी20 में वो तीन रिकॉर्ड जिन पर भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह फेर सकते हैं पानी.
एमएस धोनी
Image Credit: PTI अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी ने 98 मैचों में 42 बार नॉटआउट रहे हैं. वहीं, रिंकू प्रदर्शन में निरंतरता रखते हैं तो वह नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
एमएस धोनी
Image Credit: PTI टी20 करियर में धोनी ने पारी के 20वें ओवर में 74 छक्के जड़े हैं. आयरलैंड के खिलाफ रिंकू ने ने शानदार प्रदर्शन करके जता दिया है की वह धोनी का यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
रिंकू सिंह
@Instagram/rinkukumar12
बता दें की धोनी की शैली जब आखिरी ओवर तक खेलने और प्रहार लगाने की रही है, तो जाहिर है कि आखिरी ओवर में उनके बल्ले से रन भी बखूबी निकलते हैं.
एमएस धोनी
Image Credit: PTI जबर्दस्त हिटिंग, विकेटों के बीच शानदार दौड़ के कारण धोनी ने आखिरी ओवर में अच्छे रन निकाले हैं. हालांकि, रिंकू सिंह के साथ तुलना करना जल्दबाजी होगा.
रिंकू सिंह
@Instagram/rinkukumar12
और देखें
Image credit: Getty भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड को पहले टी20 में दी 2 रन से मात
Asia Cup 2023 में विराट कोहली कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस प्लेयर की हुई सरप्राइज एंट्री
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के स्टाइलिश लुक ने लूटी महफिल
क्लिक करें