@Twitter/BCCI

भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड को पहले टी20 में दी 2 रन से मात

मेजबान आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से डबलिन में शुरू हुई तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 2 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. 

भारत-आयरलैंड 


@Twitter/BCCI

भारत के दोनों ओपनरों यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने मौसम को ध्यान में रखते हुए तेज बल्लेबाजी की. इसी कोशिश में दो बल्लेबाज आउट भी हो गए.

भारत-आयरलैंड 


@Twitter/BCCI

इसी कोशिश में दो बल्लेबाज आउट भी हो गए. और जब बारिश के कारण खेल रुका, जब भारत ने 6.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे. 

भारत-आयरलैंड 


@Twitter/BCCI

इसके बाद डबलिन में बारिश और तेज हो गई और फिर अंपायरों ने खेल रद्द करने का फैसला किया, तो नियम से भारत दो रन से जीत अपने नाम करने में सफल रहा. 

भारत-आयरलैंड 

@Twitter/cricketireland

पहली पाली में आयरलैंड नेखराब शुरुआत से उबरने के बाद भारत के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा.

भारत-आयरलैंड 

@Twitter/cricketireland

भारत के लिए कप्तान बुमराह, प्रसिद्ध कृष्ण और रवि बिश्नोई ने दो-दो, जबकि अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिया.

भारत-आयरलैंड 

@Twitter/BCCI

आयरलैंड के लिए कर्टिस कैंफर (39) रन बनाए फिर बाद में बैरी मैक्कार्थी (नाबाद 51) ने निचले क्रम में आतिशी पारी खेलकर आयरिश टीम को  139 का आंकड़ा दिला दिया. 

भारत-आयरलैंड 

@Twitter/cricketireland

भारत ने पहले ही मैच के जरिए दो युवाओं को मौका दिया है. रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा मैच के जरिए टी-20  करियर शुरुआत कर रहे हैं. 

भारत-आयरलैंड 

@Twitter/BCCI

और देखें

Image credit: Getty

कोहली बने इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय

Asia Cup 2023 में विराट कोहली कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा

विनेश फोगाट Asian Games 2023 से बाहर

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के स्टाइलिश लुक ने लूटी महफिल

क्लिक करें