@Insta-rashid.khan19
राशिद खान: टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज
@Insta-rashid.khan19
राशिद खान
लंबे समय से टी20 क्रिकेट में चमक रहे अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान टी20 क्रिकेट में अब सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
@Insta-rashid.khan19
राशिद खान
26 साल के कलाई के स्पिनर ने ड्वेन ब्रावो के 631 विकेटों को पीछे छोड़ा. यह सफलता उन्हें मंगलवार को एसए 20 क्वालिफ़ायर 1 में पार्ल रॉयल्स के ख़िलाफ़ दुनित वेल्लालगे को बोल्ड करके मिली.
@Insta-rashid.khan19
राशिद खान
राशिद ने अक्टूबर 2015 में किशोरावस्था में ही अपना टी20 डेब्यू किया था. वह अब तेज़ी से 500 मैचों के क़रीब पहुंच रहे हैं और दुनिया भर की लीगों में बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी बन गए हैं.
@Insta-rashid.khan19
राशिद खान
राशिद खान ने 461 टी20 मैचों में 633 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 16 बार फोर विकेट हॉल और 4 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. 17 रन देकर 6 विकेट लेना, उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है.
Image Credit: IANS
राशिद खान
बात अगर राशिद खान के टी20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों की करें तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 96 टी20 मैचों में 161 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 8 बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं.
Image Credit: IANS
राशिद खान
हवा में तेज़ी से गेंदबाज़ी करने और स्टंप्स को गेम में बनाए रखने की क्षमता ने राशिद को सामना करने के लिए एक बेहद मुश्किल गेंदबाज़ बना दिया, ख़ासकर तब जब यह चुनना मुश्किल था कि गेंद किस तरफ़ मुड़ेगी.
Image Credit: IANS
राशिद खान
राशिद की कप्तानी में पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने सभी को चौंकाते हुए सुपर आठ चरण में आस्ट्रेलिया को हराया और फिर अंतिम चार में पहुंची थी.
Image Credit: IANS
राशिद खान
इस उपलब्धि के बाद राशिद ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा,"यह एक बड़ी सफलता है, मैंने कभी इसके बारे में नहीं सोचा था. अगर आप 10 साल पहले की बात करें तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंच पाऊंगा."
Image Credit: IANS
राशिद खान
राशिद ने आगे कहा,"अफ़ग़ानिस्तान से होने के नाते यह मेरे लिए गर्व की बात है. ब्रावो टी20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में से एक हैं. यह बड़ा सम्मान है और मैं इसको आगे बढ़ाने की ओर देखूंगा."
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें