Background Image

नॉर्थैंप्टनशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेलेंगे पृथ्वी शॉ

Image Credit: Getty
Background Image

भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने नॉर्थैंप्टनशायर के साथ क़रार किया है जहां वह इस सीज़न के बचे हुए काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे.

पृथ्वी शॉ 

Image Credit: Getty
Background Image

साथ ही अगस्त में शुरू होने वाले रॉयल लंदन वनडे कप में भी शॉ खेलते हुए दिखाई देंगे. शॉ दलीप ट्रॉफ़ी के बाद इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे.

पृथ्वी शॉ 

Image Credit: Getty
Background Image

शॉ इस समय वेस्ट ज़ोन का हिस्सा हैं जो दलीप ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में जगह बना चुकी है, ये मुक़ाबला 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा. 

पृथ्वी शॉ 

Image Credit: Getty

शॉ का हालिया फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है, जिस वजह से वह लगातार टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे हैं. हालांकि मुंबई के लिए वह लगातार रन बनाने वाली फ़ेहरिस्त में शामिल हैं.

पृथ्वी शॉ 

Image Credit: Getty

शॉ ने अपना आख़िरी प्रथम श्रेणी मैच छह महीने पहले खेला था, उसी सीज़न उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में असम के ख़िलाफ़ 383 गेंदों पर 379 रन की पारी खेली थी.

पृथ्वी शॉ 

Image Credit: Getty

शॉ की ख़ायिसत है किसी भी फ़ॉर्मैट में आक्रामक बल्लेबाज़ी करना और इसी चीज़ ने उन्हें सफलता दिलाई है.

पृथ्वी शॉ 

Image Credit: Getty

2017 में हुए अंडर-19 विश्व कप में भी शॉ का यही अंदाज़ भारत को चैंपियन बनाने में मददगार साबित हुआ था. टेस्ट क्रिकेट में भी शॉ ने धमाकेदार आग़ाज़ किया था.

पृथ्वी शॉ 

Image Credit: Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीज़न में शॉ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। जहां शुरुआती छह मुक़ाबले में उनका सर्वाधिक स्कोर 15 रन ही था.

पृथ्वी शॉ 

Image Credit: Getty

और देखें

सात्विकसाईराज और चिराग ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा को मिली अहम सलाह


भारतीय टीम में जगह न मिलने पर सरफराज ने तोड़ी चुप्पी 

'मेरे चयन के बाद रोने लगे थे पिता..' जायसवाल ने कही ये बात 

https://ndtv.in/sports/