Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ के वो रिकॉर्ड जिन्हें शायद ही तोड़ पाए कोई

Image Credit: PTI

पृथ्वी शॉ

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ उन नामों में शामिल हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपने लोहा मनवाया था. हालांकि, अभी परिस्थितियां कुछ और हैं.

Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ

मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया है और उसमें शॉ का नाम नहीं है. इसके बाद शॉ का दर्द छलका है और उन्होंने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है.

Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ

साल 2021 में पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मुंबई की अगुवाई करते हुए इस बल्लेबाज ने 800 रन बनाए थे और वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे.

Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ लिस्ट ए में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ 2021 में 152 गेंदों में 227 रन बनाए थे.

Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक ही साल में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक, लिस्ट-ए में दोहरा शतक और टी20 में शतक लगाया हो.

Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लंच के पहले यानी एक ही सत्र में दो बार शतक लगाया हो. इस साल फरवरी में उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने 14 साल की उम्र में तब सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने हैरिस शील्ड में अपने स्कूल रिज़वी स्प्रिंगफील्ड के लिए खेलते हुए 330 गेंदों पर 546 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान उन्होंने 85 चौके और पांच छक्के लगाए थे.

Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ

आईपीएल के अपने दूसरे ही मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ लीग के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने एक ओवर में चार छक्के लगाए हैं.

Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ भारत के लिए टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा उन्होंने डेब्यू पर शतक जड़ने का कारनामा भी किया है.

Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ

2017 में पृथ्वी शॉ मात्र 17 साल की उम्र में दिलीप ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में डेब्यू पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने तब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था.

Image Credit: IANS

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ की अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है. इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में 1.2 करोड़ में खरीदा था.

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें