20240331003L-zxohkkqhyy.jpg
background
Created By: Ritika Singh Image Credit: ANI

IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज 

20240407165L-uzntjccysn.jpg
Image Credit: ANI

आईपीएल 

आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक चौके मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा है.

20240330284L-rzxwckacsw.jpg
Image Credit: ANI

शिखर धवन

धवन ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 768 चौके मारे हैं. वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं.

20250402421L-tbljpliyxh.jpg
Image Credit: ANI

विराट कोहली

कोहली दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने अबतक 712 चौके लगाए है.

Image Credit: ANI

डेविड वॉर्नर

वॉर्नर तीसरे स्थान पर आते हैं, उन्होंने 663 चौके मारे हैं. 

Image Credit: ANI

रोहित शर्मा 

इसके बाद नाम रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 601 चौके मारे हैं. 

Image Credit: ANI

सुरेश रैना

CSK के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने लीग के इतिहास में 506 चौके लगाए हैं. 

Image Credit: ANI

गौतम गंभीर

कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नाम आईपीएल में 492 चौके हैं. 

Image Credit: ANI

अजिंक्य रहाणे

 रहाणे ने अबतक 487 चौके लगाए हैं. वह इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.

Image Credit: ANI

रॉबिन उथप्पा

चेन्नई के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 481 चौके लगाए हैं. 

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 466 छक्के लगाए हैं.

Dinesh Karthik

फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में 427 चौके लगाए हैं. वह इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं.

और देखें

ANI
ANI
ANI
PTI

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें