@ChennaiIPL टीम इंडिया की नई जर्सी ने लोगों को बनाया अपना दीवाना
@BCCI नई जर्सी
भारत और इंग्लैंड के बीच छह फरवरी 2025 से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है.
@BCCI नई जर्सी
आगामी सीरीज से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.
@BCCI नई जर्सी
उनके चहेते स्टार आगामी वनडे सीरीज में एक नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेंगे.
@BCCI नई जर्सी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों के लिए स्पेशल जर्सी तैयार करवाई है.
@ChennaiIPL नई जर्सी
नई जर्सी के कंधे पर तिरंगा बना हुआ है. जिसकी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने भी साझा की है.
@ChennaiIPL नई जर्सी
नई जर्सी का रंग नीला ही है. मगर इसे कुछ खास तरीके से डिजाइन किया गया है.
@ChennaiIPL नई जर्सी
जर्सी में नीला रंग भी दो तरह का है. इसका अधिकतर हिस्सा हल्के आसमानी, जबकि बॉर्डर लाइन को गहरे नील रंग में रखा गया है.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें