@Insta/mahi7781

धोनी को लेकर CSK सीईओ ने दिया अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

आईपीएल 2023

@Insta/chennaiipl

एमएस धोनी आईपीएल 2023 में पूरे सीजन चोटिल घुटने के साथ खेले थे. वहीं टूर्नामेंट के बाद उनके घुटने का सफल ऑपरेशन हुआ था. 

एमएस धोनी

@Insta/iplt20

आईपीएल 2023 के दौरान लगातार एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई गई थी. धोनी ने अपने संन्यास पर अपनी बात कही थी.

एमएस धोनी

@Insta/iplt20

वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अपडेट दिया है. 

चेन्नई सुपर किंग्स 

@Insta/iplt20

विश्वनाथन ने कहा है"हमने उनसे (धोनी) कभी भी इस तरह की बातें नहीं की 'क्या आप आगे खेलना चाहते हैं या आप बाहर बैठना चाहते हैं?”

एमएस धोनी

@Insta/chennaiipl

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए सीएसके के सीईओ ने कहा,” अगर धोनी नहीं खेलना चाहते तो वो सीधे इस बारे में हमें बता देते."

एमएस धोनी

Image Credit: PTI

चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने आगे बताया,"यकीनन धोनी के लिए दर्द के साथ पूरा टूर्नामेंट खेलना चुनौती भरा रहा होगा.”

एमएस धोनी

@Insta/mahi7781

CSK के CEO ने आगे कहा,"उसे पता है कि आगे उसे क्या करना है, हमें उसे बताने की जरूरत नहीं. वह हमें खुद बताएंगे कि आगे उनका क्या प्लान है.”

एमएस धोनी

@Insta/chennaiipl

और देखें

Image credit: Getty

IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी... 

एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

WTC: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज

क्लिक करें