IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

Image Credit- iplt20

357 - आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. 

क्रिस गेल

Image Credit- Chris Gayle Insta

रोहित शर्मा

Image Credit Rohit Sharma Insta

257 - रोहित शर्मा ने अबतक आईपीएल में कुल 257 छक्के लगा चुके हैं. 

251 - एबी डिविलियर्स का भी कमाल आईपीएल में देखने को मिला है. डिविलियर्स के नाम आईपीएल में कुल 251 छक्के दर्ज. 

एबी डिविलियर्स

Image Credit- AB Devilliers

239 - एम एस धोनी ने अबतक आईपीएल में 239 छक्के लगाए हैं. यह सीजन धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी हो सकता है. 

धोनी

Insta MS Dhoni

विराट कोहली

234 - विराट कोहली ने आईपीएल में अबतक कुल 234 छक्के उड़ाए हैं. आईपीएल इतिहास में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

Insta Virat Kohli

226 - डेविड वॉर्नर के नाम अबतक कुल 226 छक्के आईपीएल में दर्ज हैं. 

डेविड वॉर्नर

Insta David Warner

223 -किरॉन पोलार्ड का भी जलवा आईपीएल में रहा है. पोलार्ड ने आईपीएल करियर में कुल 223 छक्के लगाए थे. 


किरॉन पोलार्ड

Insta-Kieron Pollard

203 - सुरेश रैना ने आईपील में 203 छक्के लगाए हैं. रैना अब आईपीएल से खुद को अलग कर चुके हैं. 


सुरेश रैना 

Insta - Suresh Raina

193 - आंद्रे रसेल का धमाका आईपीएल में देखने को मिलता है .अबतक आईपीएल में रसेल ने 193 छक्के लगाए हैं. 


आंद्रे रसेल

Insta-Andre Russell

और देखें

IND vs ENG: भारत ने घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती 

IND vs ENG: क्या आखिरी टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

ध्रुव जुरेल ने रचा इतिहास, 22 साल में पहली बार हुआ ऐसा 

IND vs ENG: जायसवाल के पास  53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

https://ndtv.in/sports/Click Here