Image Credit:X@ICC
                            
            
                            सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            एडम गिलक्रिस्ट
                            
            
                            ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 96 टेस्ट की 137 पारियों में  47.61  की औसत से  5570 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 26 अर्द्धशतक आए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                             मार्क बाउचर
                            
            
                            पूर्व अफ्रीकी दिग्गज  मार्क बाउचर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 147 मैचों की 206 पारियों में  30.30  की औसत से 5515 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 शतक और 35 अर्द्धशतक आए हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            महेंद्र सिंह धोनी
                            
            
                            इसके बाद लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है, जिन्होंने 90 टेस्ट की 144 पारियों में  38.09  की औसत से 4876 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 6 शतक और 33 अर्द्धशतक आए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            एलेक स्टीवर्ट
                            
            
                            पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी एलेक स्टीवर्ट 82 मैचों में 34.92 की औसत से 4540 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उनके छह शतक और 23 अर्द्धशतक लगाए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            एंडी फ्लावर
                            
            
                            ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 55 मैचों में  53.71  की औसत से 4404 रन बनाए हैं और वो लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            इयान हीली
                            
            
                            इस लिस्ट में छठे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलन नॉट (4389 रन) छठे स्थान पर हैं जबकि इयान हीली (4356 रन) के साथ सातवें स्थान पर हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: X@ICC
                            
            
                            
                            
            
                            मैथ्यू प्रायर
                            
            
                            मैथ्यू प्रायर ने 79 मैचों की 123 पारियों में 40.19 की औसत के साथ  4099 रन बनाए हैं और वो लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            रॉड मार्श
                            
            
                            ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श ने 96 मैचों की 150 पारियों में  26.52 की औसत के साथ 3633 रन बनाए हैं और वो लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            मुश्फिकुर रहीम
                            
            
                            इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम हैं, जिन्होंने अभी तक 55 मैचों की 104 पारियों में  37.00  की औसत से 3515 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 शतक और 16 अर्द्धशतक हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें