Created By: Ritika Singh Image Credit: ANI
IPL में कप्तानों द्वारा सबसे ज्यादा छक्के
Image Credit: ANI आईपीएल
IPL में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कौन से बल्लेबाज के नाम है?
Image Credit: ANI एमएस धोनी
धोनी आईपीएल में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 196 पारियों में 218 छक्के लगाए हैं.
Image Credit: ANI विराट कोहली
कोहली ने 142 पारियों में 168 छक्के लगाए हैं, आक्रामक और स्पष्ट कप्तान, जो अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त करते हैं.
Image Credit: ANI रोहित शर्मा
शर्मा ने 157 पारियों में 158 छक्के लगाए हैं, उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को कई बार जीत दिला चुके हैं.
Image Credit: ANI डेविड वार्नर
वार्नर एक आक्रामक बल्लेबाज और कप्तान है, उन्होंने 83 पारियों में 109 छक्के लगाए हैं.
Image Credit: ANI केएल राहुल
राहुल ने 64 पारियों में 105 छक्के लगाए हैं, वो एक युवा और प्रतिभाशाली कप्तान हैं.
Image Credit: ANI संजू सैमसन
सैमसन ने अबतक कप्तान के तौर पर 60 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 91 छक्के लगाए हैं.
Image Credit: ANI श्रेयस अय्यर
अय्यर जो अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करते हैं, उन्होंने बतौर कप्तान अबतक 71 पारियों में बल्लेबाजी की है और 83 छक्के लगाए हैं.
Image Credit: IANS एडम गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट ने 74 पारियों में कप्तानी की और 79 छक्के लगाए हैं.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें