Image credit- X/@dextron134 मेलबर्न टेस्ट में छा गईं मयंती लैंगर
Image credit- X भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो गया है.
Image credit- X/@Tonystarkk_07 मयंती लैंगर
जहां टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर भी कमेंट्री बॉक्स में अपनी आवाज से जादू बिखेर रही हैं.
Image credit- X/@Tonystarkk_07 मयंती लैंगर
मयंती लैंगर का जन्म आठ फरवरी 1985 को राजधानी दिल्ली में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 39 साल है.
Image credit- X/@Luv_Tollywood मयंती लैंगर
मयंती के पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजीव लैंगर हैं. वहीं उनकी मां का नाम प्रेमिंदा लैंगर है.
Image credit- X/@Luv_Tollywood मयंती लैंगर
मयंती की रुचि शुरुआत से ही खेल पत्रकार बनने की थी. मौजूदा समय में वह स्टार स्पोर्ट्स के अलावा कई अन्य चैनलों के साथ काम करती हैं.
Image credit- X/@Luv_Tollywood मयंती लैंगर
आपको जानकर हैरानी होगी कि मयंती पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी की बहू हैं. स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती ने कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2012 में शादी की थी.
Image credit- X/@thighzone_ मयंती लैंगर
मयंती लैंगर मौजूदा समय में एक बच्चे की मां हैं. साल 2020 में उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें