Image Credit: X@AayaanShaikh19

मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Image Credit: Insta@i3mbreetzke

मैथ्यू ब्रीट्जके

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया है जो कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया.

Image Credit: X@yogeshgoswami_

मैथ्यू ब्रीट्जके

मैथ्यू ब्रीट्जके ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए सीरीज के दूसरे वनडे में दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Image Credit: X@arnuX05

मैथ्यू ब्रीट्जके

मैथ्यू ब्रीट्जके ने लॉर्ड्स में हुए मैच में 77 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के लगाए.

Image Credit: X@MurmuringInk

मैथ्यू ब्रीट्जके

मैथ्यू ब्रीट्जके अब डेब्यू के बाद से वनडे की शुरुआती पांच पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

Image Credit: Insta@i3mbreetzke

मैथ्यू ब्रीट्जके 

मैथ्यू ब्रीट्जके के नाम अब 463 रन हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के टॉम कूपर के नाम था, जिन्होंने 374 रन बनाए थे. 

Image Credit:Insta@i3mbreetzke

मैथ्यू ब्रीट्जके

इसके अलावा मैथ्यू ब्रीट्जके वनडे इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शुरुआती पांचों पारियों में 50 से अधिक रन बनाए.

Image Credit: Insta@i3mbreetzke

मैथ्यू ब्रीट्जके

मैथ्यू ब्रीट्जके ने अभी तक 150, 83, 57, 88 और 85 रनों की पारी खेली है. 

Image Credit:Insta@i3mbreetzke

मैथ्यू ब्रीट्जके

मैथ्यू ब्रीट्जके इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में लगातार 50+ का स्कोर करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं.     

Image Credit:Insta@i3mbreetzke

मैथ्यू ब्रीट्जके

मैथ्यू ब्रीट्जके अब लॉर्ड्स में वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने हर्शल गिब्स (74 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा है.

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें