Image Credit: AFP

वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Image Credit: AFP

मैथ्यू ब्रीत्ज़के

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रही ट्राई सीरीज के दौरान मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने वो कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले वनडे इतिहास में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था.

Image Credit: AFP

मैथ्यू ब्रीत्ज़के

मैथ्यू ब्रीत्ज़के वनडे इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू पर 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है.

Image Credit: AFP

मैथ्यू ब्रीत्ज़के

न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उन्होंने 101.35 की स्ट्राइक रेट से 148 गेंदों में 150 रन बनाए.

Image Credit: AFP

मैथ्यू ब्रीत्ज़के

मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के लगाए. मैथ्यू ब्रीत्ज़के वनडे इतिहास में डेब्यू पर सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Image Credit: AFP

मैथ्यू ब्रीत्ज़के

मैथ्यू ब्रीत्ज़के से पहले यह रिकॉर्ड डेसमंड हायन्स के नाम था, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1978 में 148 रनों की पारी खेली थी.

@Insta-rahmanullah.gurbaz

रहमानुल्लाह गुरबाज

इस लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर रहमानुल्लाह गुरबाज हैं, जिन्होंने 2021 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू पर 127 रनों पारी खेली थी.

@Insta-colin_ingram41_cricket

कॉलिन इन्ग्राम

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन इन्ग्राम हैं, जिन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी.

Image Credit: AFP

मैथ्यू ब्रीत्ज़के

बात अगर मैच की करें तो मैथ्यू ब्रीत्ज़के की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया.

Image Credit: AFP

मैथ्यू ब्रीत्ज़के

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीत्ज़के के अलावा ईशान बोश, मिलाली म्पोंगवाना और सेनुरन मुथुसामी ने भी डेब्यू किया है.

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें