image credit: social media साल 2024 से: इन 5 का है टी20 में पावर-प्ले में सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट
image credit: social media फिल सॉल्ट
कम से कम 500 रन के आधार पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट पांचवें नंबर पर हैं. उनका 53 पारियों में स्ट्राइक-रेट 167.77 का है
image credit: social media फिन एलेन
न्यूजीलैंड के फिन एलेन ने इस समयावधि से 33 पारियों में 168.27 का स्ट्राइक-रेट निकाला है
image credit: social media फ्रैसर मैक्गुर्क
ऑस्ट्रेलिया की युवा सनसनी मैक्गुर्क तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 39 मैचों में 176.36 का स्ट्राइक-रेट पावर-प्ले में निकाला है
image credit: social media अभिषेक शर्मा
कम से कम 500 रनों के मानक पर अभिषेक शर्मा 31 पारियों में शुरुआती 6 ओवरों में 191.71 का स्ट्राइक रेट निकाल चके हैं
image credit: social media ट्रैविस हेड
यह कंगारू बल्लेबाज पावर-प्ले का बॉस है. उन्होंने 39 पारियों में समायवधि और कम से कम पांच सौ रन के पैमाने पर 193.06 का स्ट्राइक-रेट निकाला है
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें