पुजारा का हाल के
सालों में कैसा रहा प्रदर्शन
Image Credit: AFP
भारतीय टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है और इस दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.
भारतीय टीम
@Insta/indiancricketteam
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इस सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से जबकि दूसरा 20 जुलाई से होगा.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
@Insta/indiancricketteam
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है.
चेतेश्वर पुजारा
@Insta/cheteshwar_pujara
चेतेश्वुर पुजारा को उनके प्रदर्शन के चलते टीम से ड्राप किया गया है. पुजारा ने बीते कुछ सालों से बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है.
चेतेश्वर पुजारा
Image Credit: ANI
चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक आया था. उसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया है.
चेतेश्वर पुजारा
@Insta/cheteshwar_pujara
साल 2019 में वेस्टइंडीज दौरे से पुजारा का बल्ला एक तरह से खामोश रहा है और वो तीन अंको के स्कोर तक पहुंचने में संघर्ष करते नजर आए हैं.
चेतेश्वर पुजारा
@Insta/cheteshwar_pujara
चेतेश्वर पुजारा 2019 के बाद से 37 मैचों में 15 मौकों पर अर्धशतक लगाए पाए हैं जबकि एक बार वो शतक लगा पाए हैं.
चेतेश्वर पुजारा
@Insta/cheteshwar_pujara
चेतेश्वर पुजारा के लिए बीते तीन साल खराब रहे. पुजारा ने 2020 में 20.38, 2021 में 28.08 और 2022 में 45.44 की औसत से रन बनाए हैं.
चेतेश्वर पुजारा
@Insta/cheteshwar_pujara
और देखें
सात्विकसाईराज और चिराग ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा को मिली अहम सलाह
ऑस्ट्रेलिया ने जीत से किया एशेज का आगाज
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023
https://ndtv.in/sports/