image credit: PTI केएल राहुल का सनसनीखेज कारनामा
image credit: PTI केएल राहुल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए.
image credit: PTI केएल राहुल
पारी का 33वां रन पूरा करते हुए केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.
image credit: IANS केएल राहुल
राहुल वनडे में टीम इंडिया की तरफ से सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
image credit: IANS शिखर धवन
पहले स्थान पर शिखर धवन का नाम आता है. जिन्होंने 72 पारियों में 3000 के आंकड़े को छुआ था.
image credit: IANS विराट कोहली
दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने 75 पारियों में 3000 वनडे रन बनाए थे.
image credit: PTI केएल राहुल
तीसरे स्थान पर अब राहुल काबिज है. जिन्होंने 78 पारियों में 3000 के खास आंकड़े को छुआ है.
image credit: IANS नवजोत सिंह सिद्धू
चौथे स्थान पर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम आता है. जिन्होंने 79 पारियों में 3000 रन बनाए थे.
image credit: IANS सौरव गांगुली
पांचवें स्थान पर सौरव गांगुली काबिज हैं. 'दादा' ने 82 पारियों में 3000 के आंकड़े को छुआ था.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें