Created By: Varun Vijay Image Credit: IANS

करुण नायर की IPL में वो 5 पारियां जो आपको बना देगी दीवाना

Image Credit: ANI

DC vs MI

आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला 13 अप्रैल को दिल्ली और मुंबई के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया.

Image Credit: ANI

करुण नायर 

जहां लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी के बल्लेबाज करुण नायर जबर्दस्त लय में नजर आए. 

Image Credit: ANI

करुण नायर 

तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 40 गेंदों में 222.50 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए.

Image Credit: ANI

करूण नायर 

मुंबई के खिलाफ खेली गई यह पारी करुण के आईपीएल करियर की अबतक की सर्वश्रेष्ठ पारी है. 

Image Credit: ANI

करुण नायर 

इससे पहले उनकी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी 83 रनों की थी, जो उन्होंने एसआरएच के खिलाफ 2016 में खेली थी.

Image Credit: ANI

करुण नायर 

करुण की आईपीएल में तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 73 रनों की है, जो उन्होंने 2014 में दिल्ली के खिलाफ बनाए थे. 

Image Credit: ANI

करुण नायर 

करुण की चौथी बेस्ट इनिंग्स 68 रनों की है, जो उन्होंने 2016 में केकेआर के खिलाफ खेली थी. 

Image Credit: IANS

करुण नायर 

करुण की आईपीएल में पांचवीं बेस्ट इनिंग्स 64 रनों की है, जो उन्होंने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ बनाए थे.

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें