Image Credit: AFP
टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
Image Credit: AFP
कामिंदु मेंडिस
कामिन्दु मेंडिस अपने डेब्यू के बाद से ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाए हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है.
Image Credit: AFP
कामिंदु मेंडिस
श्रीलंकाई बल्लेबाज ने गाले में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट में 182 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में सिर्फ 13 पारियों में एक हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.
Image Credit: AFP
कामिंदु मेंडिस
कामिन्दु मेंडिस ने टेस्ट में सिर्फ 13 पारियों में हजार रनों के आंकड़े को छूआ है. ऐसा करके उन्होंने महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने इतनी ही पारियों में यह कारनामा किया था.
Image Credit: AFP
75 साल में पहली बार
कामिन्दु मेंडिस बीते 75 सालों में एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं. टेस्ट में सबसे तेज एक हजार रनों के आंकड़ों को छूने के मामले में टॉप पर हर्बर्ट सटक्लिफ और एवर्टन वीक्स हैं. इन दोनों ने 12 पारियों में ऐसा किया है.
Image Credit: AFP
कामिंदु मेंडिस
पहले आठ टेस्ट के बाद कामिन्दु के 1004 रन हैं और वो ब्रैडमैन (1210) के बाद आठ मैचों के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
Image Credit: AFP
मेंडिस ने रचा इतिहास
कामिन्दु मेंडिस टेस्ट इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने करियर के शुरुआती 8 टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक का स्कोर किया हो.
Image Credit: AFP
कामिंदु मेंडिस
कामिन्दु मेंडिस के नाम अभी तक पांच शतक हैं और उन्होंने टेस्ट में पहली 13 पारियों के बाद सर्वाधिक शतकों के मामले में ब्रैडमैन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है.
Image Credit: AFP
कामिंदु मेंडिस
अपनी टीम के लिए पहली पारी में कामिंदु का औसत 116.83 है. उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आठ में से सात बार 50 का आंकड़ा पार किया है.
Image Credit: AFP
कामिंदु मेंडिस
कामिन्दु मेंडिस ने अभी तक खेले टेस्ट में पहली पारी में 61, 102, 92*, 12, 74, 64, 114, और 182* का स्कोर किया है.
Image Credit: IANS
यशस्वी जायसवाल
बात अगर टॉप-10 की करें तो इसमें दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. छठे स्थान पर विनोद कांबली हैं, जिन्होंने 12 मैचों की 14 पारियों में ऐसा किया था, जबकि जायसवाल 10वें स्थान पर हैं, जिन्होंने 9 मैचों की 16 पारियों में ऐसा किया है.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें