@Instagram/jaspritb1
एशिया कप के बीच जसप्रीत बुमराह बने पिता, बेटे का रखा यह खास नाम
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं. बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया गया है.
बुमराह-संजना
@Instagram/jaspritb1
बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
बुमराह-संजना
@Instagram/jaspritb1
बुमराह ने लिखा कि हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है. मेरा और परिवार का दिल खुशियों से भरा हुआ है.
बुमराह-संजना
@Instagram/jaspritb1
आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया. हम बहुत खुश हैं और यह हमारे जीवन का नया अध्याय है.
बुमराह-संजना
@Instagram/jaspritb1
जसप्रीत बुमराह ने 2021 में मॉडल और प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की. बुमराह और संजना की मुलाकात एक कार्यक्रम में एंकरिंग के दौरान ही हुई.
बुमराह-संजना
@Instagram/jaspritb1
संजना गणेशन क्रिकेट के मैदान पर ही नजर नहीं आतीं. वे बैडमिंटन और फुटबॉल जैसे खेलों में भी एंकरिंग कर चुकी हैं.
बुमराह-संजना
@Instagram/jaspritb1
जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2021 में टीवी एंकर और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की थी. शादी समारोह में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था.
बुमराह-संजना
@Instagram/jaspritb1
आपको बता दें की बुमराह रविवार को श्रीलंका से मुंबई के लिए रवाना हुए थे और वह नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे.
बुमराह-संजना
@Instagram/jaspritb1
और देखें
Image credit: Getty
जानिए क्यों 2011 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए थे 'हिटमैन' रोहित शर्मा ?
विराट कोहली एशिया कप में रच सकते हैं इतिहास
भारत-पाक खिलाड़ियों को इस तरह से देखकर भड़के गौतम गंभीर
Asia Cup पर मंडराया कोविड-19 का ख़तरा, इस टीम के 4 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव
क्लिक करें