Created By: Sourabh Kumar Image Credit: IANS
जेम्स एंडरसन को मिला इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान
Image Credit: ANI जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन की गिनती इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सफल क्रिकेटरों में की जाती है.
Image Credit: AP जेम्स एंडरसन
इंग्लिश टीम की तरफ से उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 2003 में दस्तक दी.
Image Credit: IANS जेम्स एंडरसन
21 सालों तक शिरकत करने के बाद 2024 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
Image Credit: IANS जेम्स एंडरसन
संन्यास के करीब एक साल बाद उन्हें अब पूर्व पीएम ऋषि सुनक के हाथों खास सम्मान से सम्मानित किया गया है.
Image Credit: IANS जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ने इस्तीफा सम्मान सूची के तौर पर देश के लिए क्रिकेट में बेहतर सेवा के लिए 'सर' की उपाधि से सम्मानित किया है.
Image Credit: PTI खास उपलब्धि के बाद इसीबी के चेयरपर्सन रिचर्ड थॉमप्सन ने जेम्स एंडरसन को बधाई दी है.
जेम्स एंडरसन
Image Credit: IANS जेम्स एंडरसन
थॉमप्सन ने कहा, 'बधाई सर जेम्स एंडरसन. यह हमारे महान खिलाड़ी के लिए प्रमुख सम्मान है. आप इसके योग्य हैं. आपने हमारे देश को बहुत कुछ दिया है.'
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें