Created By: Ritika Singh Image Credit: ANI
IPL इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
Image Credit: ANI आईपीएल
आईपीएल में कई बल्लेबाजों ने तेज़ शतक बनाए हैं. इन शानदार पारियों ने आईपीएल को और भी रोमांचक बना दिया है.
Image Credit: ANI आईपीएल
इशान किशन ने हाल ही के मैच में अपना पहला आईपीएल शतक लगाकर सबको प्रभावित किया, उन्होंने केवल 47 गेंदों पे 106 रन बनाये.
Image Credit: Yusuf Pathan INSTA युसूफ पठान
युसूफ के नाम आईपीएल में भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 37 गेंदों में शतक बनाया था.
Image Credit: ANI मयंक अग्रवाल
किंग्स XI पंजाब के लिए 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मयंक ने 45 गेंद में सेंचुरी बनाई.
Image Credit: ANI ईशान किशन
किशन ने 45 गेंदों में शतक बनाया. किशन ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए.
Image Credit: ANI मुरली विजय
मुरली ने 46 गेंदों में शतक बनाया. विजय की पारी में क्लासिक क्रिकेटिंग शॉट्स थे.
Image Credit: ANI विराट कोहली
कोहली ने 47 गेंदों में शतक बनाया. कोहली की पारी एक यादगार पारी थी.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें