Iname Credit: X@BCCI RCB बनी सबसे कीमती IPL फ्रेंचाइजी
Insta@iplt20 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल खिताब के 17 साल के सूखे के अंत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मूल्यांकन बढ़कर 26 करोड़ 90 लाख डॉलर हो गया.
Insta@iplt20 RCB
RCB अब चेन्नई सुपरकिंग्स को पछाड़कर सबसे कीमती आईपीएल फ्रेंचाइजी बन गई है. मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया.
Insta@iplt20 आईपीएल
एक निवेश बैंक हुलिहान लोके की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई द्वारा संचालित आईपीएल का मूल्यांकन 13.8 प्रतिशत बढ़कर तीन अरब 90 करोड़ डॉलर हो गया है.
Insta@iplt20 आईपीएल
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक व्यवसाय के रूप में आईपीएल का मूल्य 12.9 प्रतिशत बढ़कर 18 अरब 50 करोड़ डॉलर हो गया है.
Insta@mumbaiindians मुंबई इंडियन्स
अंबानी परिवार द्वारा संचालित मुंबई इंडियन्स का मूल्यांकन 24 करोड़ 20 लाख डॉलर तक बढ़ गया है जिससे यह दूसरी सबसे कीमती फ्रेंचाइजी बन गई है.
Insta@chennaiipl CSK
निराशाजनक सत्र के बाद सीएसके इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई है. CSK फ्रेंचाइजी का ब्रांड मूल्य 23 करोड़ 50 लाख डॉलर है.
Insta@kkriders कोलकाता नाइट राइडर्स
शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स 22 करोड़ 70 लाख डॉलर के साथ ब्रांड मूल्य के मामले में चौथे स्थान पर है.
Insta@sunrisershyd सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद 15 करोड़ 40 लाख डॉलर के मूल्यांकन के साथ पांचवें स्थान पर रहा.
Insta@chennaiipl पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने फ्रेंचाइजी 14 करोड़ 10 लाख डॉलर के मूल्यांकन के साथ नौवें स्थान पर है. टीम नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में 2025 के टूर्नामेंट में उपविजेता रही.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें