Created By: Ritika Singh Image Credit: ANI

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Image Credit: ANI

युजवेंद्र चहल

चहल ने 160 मैचों में 205 विकेट ले
लिए हैं और वो लीग के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Image Credit: ANI

पियूष चावला 

चावला ने 192 मैचों में 192 विकेट अपने नाम किए हैं.

Image Credit: ANI

ड्वेन ब्रावो

ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट झटके हैं और वो लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

Image Credit: ANI

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर ने 176 मैचों में 181 शिकार किए हैं.

Image Credit: ANI

सुनील नरेन

सुनील नरेन ने 177 मैचों में 180 विकेट लेकर अपनी मिस्ट्री स्पिन दिखाई है.

Image Credit: ANI

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने 212 मैचों में 180 विकेट झटके हैं और वो लिस्ट में छठे स्थान पर हैं.

Insta-@mishiamit

अमित मिश्रा

इसके बाद लिस्ट में आठवें स्थान पर अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट लिए हैं.  जबकि मलिंगा ने 162 मैचों में 170 विकेट झटके हैं.

Insta-@jaspritb1

जसप्रीत बुमराह

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 133 मैचों में 165 विकेट लेकर लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं.

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें