Created By: Ritika Singh Image Credit: ANI
IPL 2025: कितने रुपये में मिल रहा है CSK का टिकट?
Image Credit: ANI CSK vs MI
IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. वहीं टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला CSK की टीम MI के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी.
Image Credit: IANS एमए चिदंबरम स्टेडियम
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल जाएगा.
Image Credit: ANI आईपीएल टिकट
महा मुकाबले के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है. जिसे सीएसके की वेबसाइट पर जाकर आसानी से हासिल किया जा सकता है.
Image Credit: ANI आईपीएल टिकट
एमआई बनाम सीएसके के इस रोमांचक मुकाबले के लिए टिकटों की कीमत 1,700 से लेकर 7,500 रुपये तक है.
Image Credit: ANI CSK vs MI
एमआई और सीएसके के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच प्रतीक्षा रहती है.
Image Credit: IANS CSK vs MI
दोनों टीमें देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक 37 बार आमने-सामने हुई हैं. जहां MI को 20 बार, वहीं CSK को 17 बार सफलता हासिल हुई है.
Image Credit: ANI चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल के इतिहास में CSK ने पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया है, जबकि इस बार वह छठवीं बार ट्रॉफी को उठाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें