युवराज ने CSK सुपरस्टार को बताया गेमचेंजर
Image Credit: PTI
आईपीएल 2024 में एक बार फिर शिवम दुबे के बल्ले से आतिशी पारी देखने को मिली. शिवम दुबे ने हैदराबाद के खिलाफ 24 गेंद में 45 रन बनाए.
शिवम दुबे
Image Credit: PTI
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज का बल्ला इस सीजन आग उगल रहा है. उन्होंने चार मैचों में 49.33 की औसत से 148 रन बनाए हैं.
शिवम दुबे
Image Credit: PTI
शिवम दुबे
Image Credit: PTI
शिवम दुबे मौजूदा लीग में अभी तक नौं चौके और 10 छक्के जड़ चुके हैं और ऑरेंज कैप होल्ड की रेस में बने हुए हैं.
वहीं अब युवराज सिंह ने शिवम दुबे को इस साल होने वाले विश्व कप के लिए टीम में शामिल करने की मांग की है.
युवराज सिंह
@Insta-yuvisofficial
हैदराबाद के खिलाफ पारी के बाद युवराज ने एक्स पर लिखा,"शिवम दुबे को आसानी से फील्ड क्लीयर करते हुए देखकर अच्छा लगा."
युवराज सिंह
@Insta-yuvisofficial
युवराज सिंह
युवराज सिंह ने आगे लिखा,"मुझे लगता है कि उसे विश्व कप टीम में होना चाहिए. उसके पास गेमचेंजर बनने का कौशल है."
Image Credit: ANI
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स
@Insta-iplt20
इसके जवाब में हैदराबाद ने एडन मार्करम की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 18.1 ओवर में ही मैच अपने नाम किया.
एडन मार्करम
@Insta-iplt20
और
देखें
IND vs ENG: भारत ने घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती
IND vs ENG: क्या आखिरी टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
ध्रुव जुरेल ने रचा इतिहास, 22 साल में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs ENG: जायसवाल के पास 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
https://ndtv.in/sports/Click Here