IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रियान पराग ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 45 गेंद पर 84 रन बनाए. अपनी पारी में पराग ने 7 चौके और 6 छक्के लगाने में सफल रहे.
रियान पराग
riyanhparag insta
पराग को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि पराग की पारी के दम पर ही राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 185 रन बनाए थे.
रियान पराग
riyanhparag insta
रियान पराग
riyanhparag insta
रियान पराग ने अपने T20 करियर में 100 मैच पूरे कर लिए हैं. 100 T20 मैच पूरा करके पराग ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
पराग सबसे कम उम्र में 100 T20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रियान ने अपना 100 T20 मैच 22 साल 139 दिन की उम्र में खेला है.
रियान पराग
riyanhparag insta
ऐसा कर पराग ने संजू सैमसन को पछाड़ दिया है. संजू ने अपना 100 T20 मैच 22 साल 157 दिन की उम्र में खेला था.
रियान पराग
riyanhparag insta
राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2024 के 9वें मैच में दिल्ली को राजस्थान ने 12 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है. दिल्ली को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
iplt20 Insta
सबसे कम उम्र में 100 T20 खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
22 साल 139 दिन - रियान पराग 22 साल 157 दिन - संजू सैमसन 22 साल 181 दिन - वाशिंगटन सुंदर 22 साल 273 दिन- ईशान किशन 22 साल 361 दिन - ऋषभ पंत
iplt20 Insta
औरदेखें
IND vs ENG: भारत ने घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती
IND vs ENG: क्या आखिरी टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
ध्रुव जुरेल ने रचा इतिहास, 22 साल में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs ENG: जायसवाल के पास 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका